योजनायें

गौरा देवी कन्याधन योजना

गौरा देवी कन्याधन योजना गरीबी रेखा से नीचे अर्थात बी पी एल परिवारों में जीवन यापन करने वाले परिवार की ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत बी0पी0एल0 परिवार की बालिकाओं अथवा सभी ऐसी बालिकायें जिनके परिवार की वार्षिक आय रू 15976 ;ग्रामीण क्षेत्र में तथा शहरी क्षेत्रों में रू 21206 हैं वह परिवार इस सीमा में आयेंगे। गौरा देवी कन्याधन योजना के अन्तर्गत समिति द्वारा चयनित छात्रों को रू 50000 की धनराशि बालिका की उच्च शिक्षा हेतु कन्याधन के रूप में निम्न दो विकल्पों में से किसी एक का चयन कर भुगतान की जायेगी।

गौरा देवी कन्याधन योजना के लिए पात्रता :- गौरा देवी कन्या धन योजना सभी जातियों के बालिकाओं को दी जाती है इस योजना के अंतर्गत सभी परिवार जिनमें बालिका की उम्र 18 वर्ष से अधिक हो जो परिवार निर्धन हों एक सिमित आय रखता हो परिवार के पाद अपने निवास शिक्षा सम्बंधित कागज होने चाहिए साथ ही परिवार प्रदेश के स्थायी निवासी होना चाहिए इसमें छात्रा का बैंक अकाउंट नम्बर भी होना जरुरी है इसमें छात्रा के नाम राष्ट्रीय बचत पत्र अथवा धनराशि किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा में छात्रा के नाम से तीन वर्ष से पांच वर्ष की सावधि जमा के रूप में रखी जायेगी। जिस पर बैंक द्वारा लगभग रू 206 मासिक का ब्याज दिया जायेगा। सावधि जमा की समय समाप्त होने पर मूलधन छात्रा को देय होगा। सावधि जमा प्रतिभूति के आधार पर छात्रा बैंक से ऋण प्राप्त कर सकती है।

आवश्यक कागज व दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. बैंक पास बुक
  4. स्थायी प्रमाण पत्र
  5. शैक्षिक योग्यता
  6. जाती प्रमाण पत्र
  7. परिवार रजिस्टर की नक़ल
  8. अन्य समस्त प्रमाण पत्र जो आवश्यक हों

कैसे करें आवेदन :- जिले में स्थित जिला समाज कल्याण कार्यालय व अधिकारिक वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करें अपने समस्त कागजों को भरे हुए फॉर्म क साथ निकट के जिला समाज कल्याण विभाग में जमा या ऑनलाइन आवेदन करें फॉर्म के लिंक के लिए यहाँ क्लिक करें

नोटयोजना का लाभ एक परिवार के अधिकतम दो बालिकाओं को ही देय है।

यह भी पड़ें :-

फॉर्म डाउनलोड करें :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button