दुनियां के सुबसे बेहतरीन सर्च इंजन
जी हाँ आपको पता है, आज विश्व में अगर कोई सबसे ज्ञानी बाबा है तो वो है google बाबा जी हाँ में बात कर रहा हूँ सर्च इंजन google की आज के आर्टिकल में हम google और कुछ ऐसे ही कुछ सर्च इंजन के बारे में जानेंगे जो हमको दुनियां भर की ज्ञान की बातें सर्च कर के बताते हैं ।
सर्च इंजन एक ऐसा ऑनलाइन टूल या सॉफ्टवेयर है जो यूजर को यानि हमको इन्टरनेट के माध्यम से सही जानकारी या सोर्स सर्च करके बताता है । ये website डॉक्यूमेंट इमेज video और सभी प्रकार के ऑनलाइन कंटेंट को अपने डेटाबेस में सही क्रमबद्ध तरीके से इंडेक्स करके रखता है ।
सर्च इंजन का प्राथमिक उपयोग हमारे द्वारा पूछे गयी जानकारी को हमारे पास उपलब्ध करना है । जब हम कोई keyword सर्च इंजन में सर्च करते हैं, तो सर्च इंजन complex algorithms के माध्यम से query को समाज कर सठिक रिजल्ट को index कराने का प्रयास करता है ।
सर्च इंजन मै सुबसे लोकप्रीय सर्च इंजन google है लेकिन कुछ और सर्च इंजन भी हैं जो हमको सही जानकारी सही समय पर पहुंचाते है । आएये जानते हिन् कोण है 5 सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन :-
1. Google: Google सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाला सर्च इंजन है, यह अपने शक्तिशाली algorithms और search capabilities की मदद से हमको सठिक परिणाम और सही रिजल्ट को इंडेक्स कराने में हमारी मदद करता है । यह विश्व स्तर में सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाला सर्च इंजन है ।
2. Bing: Bing भी एक सर्च इंजन है यह Microsoft कंपनी द्वारा बनाया गया है साथ ही यह वैश्विक बाजार में दुसरे क्रम का सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला सर्च इंजन है । मक्रोसोफ्त कंपनी द्वारा बनाया गया यह सर्च इंजन यूजर को एक आकर्षक इंटरफ़ेस उपलब्ध करता है ।
3. Baidu: Baidu China में प्रयोग होने वाला search engine है और इसको आम बोलचाल की भाषा में “Google of China.” भी कहा जाता है । यह चीनी बाजार के लिए अनुकूलित होता है और वहां के नक्शे, समाचार और अन्य ऑनलाइन सेवाओं के साथ खोज सेवाएं भी प्रदान करता है।
4. Yahoo: Yahoo Search भी ज्यदटर प्रयुक्त होने वाला एक search engine है जो Verizon Media द्वारा द्वारा बनाया गया है। यह गूगल और बिंग की तुलना में एक छोटा बाजार शेयर रखता है, इसके यूजर की संख्या कम है लेकिन यह अभी भी विशिष्ट उद्योग और विषयों के लिए एक लोकप्रिय search engine के रूप में काम करता है।
5. Yandex: Yandex Russia में सबसे लोकप्रिय search engine है और रसिया की एक बड़ी technology company है । इसके पास ऑनलाइन सर्विसेज की एक बहुत बड़ी रेंज है जैसे maps, mail, news, और भी बहुत कुछ ।
यह भी पड़ें:- MS Paint में passport साइज़ photo कैसे बनायें