अनुसूचित जातियों के लिए अटल आवास योजना
![](https://garkoti.in/wp-content/uploads/2023/05/img_8497.jpg)
अनुसूचित जातियों के लिए अटल आवास योजना:- 2009 में अनुसूचित जातियों के गरीब जन सामान्य के लिए सरकार द्वारा अटल आवास योजना शुरू की गयी । अटल आवास योजना में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के ग्रामीण क्षेत्रों मे निवास करने वाले आवास विहीन परिवारो को आवास प्रदान करने के उद्देश्य से आवास निर्माण हेतु पर्वतीय क्षेत्रों मे अनुदान स्वरूप कुछ राशी प्रदान किये जाते हैं।
![](https://garkoti.in/wp-content/uploads/2023/05/img_8497.jpg)
अटल आवास योजना हेतु केसे आवेदन करें :– अटल आवास योजना हेतु आवेदन करने के लिए सबसे पहले समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट से आवश्यक फॉर्म डाउनलोड करें व फॉर्म भरें साथ ही आवश्यक सभी दस्तावेजों को समज कल्याण विभाग जा कर जमा करवायें
अटल आवास योजना में लाभ पाने हेतु आवश्यक पात्रता :- अटल आवास योजना में लाभ पाने के लिए सरकार द्वारा कुछ मापदंड रखे गये गये अतः लाभ की इच्छा पाने वाले अभ्यर्थियों को निम्न मापदंड पुरे करने चाहिए
![](https://garkoti.in/wp-content/uploads/2023/05/img_8498.jpg)
- लाभार्थी अनुसूचित जाति या अनसूचित जनजाति का होना चाहिए
- लाभार्थी के पास पहले से आवास नहीं होना चाहिए
- लाभार्थी का परिवार का होना अनिवार्य है
- लाभार्थी किसी अन्य सरकारी योजना से लाभ ना प्राप्त कर रहा हो
- लाभारती के पास स्वयं की भूमि होनी चाहिए तथा उसका प्रमाण होना चाहिए
- लाभार्थी न्यूनतम आय प्राप्त करने का आय प्रमाण पत्र होना चाहिए
आवश्यक कागज या दस्तावेज:– अटल आवास योजना का लाभ पाने के लिए अभ्यर्थी के पास कुछ आवश्यक कागजों का होना अनिवार्य है जिस से वह इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है
- 1. आधार कार्ड
- 2. पैन कार्ड
- 3. जाती प्रमाण पत्र
- 4. स्थायी प्रमाण पत्र
- 5. भूमि सम्बन्धी प्रमाण पत्र
- 6. आय प्रमाण पत्र
- 7. अन्य आवश्यक दस्तावेज सभी का होना आवश्यक हैं
संपर्क करें :– अधिक जानकारी के लिए आप अपने जिला स्तरीय समाज कल्याण विभाग में संपर्क कर सकते हैं या ऑनलाइन समाज कल्याण विभाग की website पर जा कर भी जानकारी ले सकते हैं ।
यह भी पड़ें :-
- किसान सम्मान निधि :- https://garkoti.in/what-is-kisan-samman-nidhi-pm-kisan-scheme-how-to-apply/
- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के निर्धन व्यक्तियों की बीमारी के इलाज हेतु अनुदान योजना:- https://garkoti.in/grant-scheme-for-the-treatment-of-diseases-of-poor-people-belonging-to-scheduled-castes-and-scheduled-tribes/
- अनुसूचित जातियों के लिए अटल आवास योजना:- https://garkoti.in/atal-awas-yojana-for-scheduled-castes/
- दिव्यांगता पेंशन:- https://garkoti.in/disability-pension/
- उत्तराखंड विधवा पेंशन योजना:- https://garkoti.in/uttarakhand-widow-pension-scheme/
- निराश्रित विधवाओं की पुत्री की शादी हेतु अनुदान योजना:- https://garkoti.in/grant-scheme-for-the-marriage-of-daughter-of-destitute-widows/
- विधवा महिला पुनर्विवाह अनुदान योजना:- https://garkoti.in/widow-remarriage-grant-scheme/
- गौरा देवी पेंशन योजना :- https://garkoti.in/gaura-devi-kanyadhan-yojana/
फॉर्म डाउनलोड करें :-
- · विधवा पेंशन
- · दिव्यांगता पेंशन
- · अनुसूचित जातियों के लिए अटल आवास योजना
- · अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के निर्धन एवं असहाय व्यक्तियों के ईलाज हेतु वित्तीय सहायता
- · तीलू रौतेली विशेष पेंशन योजना
- · बौना पेंशन
- · दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान
- · गौरादेवी कन्याधन योजना
- · किसान पेंशन योजना
- · शारीरिक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों को बनावटी अंग लगवाने हेतु अनुदान
- · राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना
- · अन्तर्जातीय/अन्तर्धार्मिक विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजनान्तर्गत नगद पुरस्कार
- · परित्यक्ता विवाहित महिला/मानसिक रूप से विकृत/ विक्षिप्त पति अथवा पत्नी एवं निराश्रित अविवाहित महिलाओं को भरण-पोषण अनुदान
- · निराश्रित विधवा के पुत्रियों की शादी हेतु वित्तीय सहायता
- · अनुसूचित जाति के व्यक्तियों की पुत्री की शादी हेतु वित्तीय सहायता
- · राजकीय औद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान पाईन्स /मालधनचौड़ /बागेश्वेर मे छात्र -छात्राओं के (वर्ष 2019-2020) के प्रवेश हेतु आवेदन पत्र व विज्ञप्ति
Pramod Kumar Singh